Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

निराश्रित गोवंशों से परेशान होकर किसान बैठे धरने पर

 निराश्रित गोवंशों से परेशान होकर किसान बैठे धरने पर



(प्रेम दीक्षित )


सांडा /सीतापुर विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत अदवारी मे निराश्रित गोवंशों से परेशान होकर ग्राम पंचायत में अस्थाई  गौशाला संचालित करने हेतु  धरने पर बैठे ग्राम पंचायत में गौशाला संचालित करने हेतु ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से उच्च अधिकारियों से निवेदन भी किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तभी सभी ग्रामीण अपनी ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल विकास कश्यप व ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव मौके पर पहुंचे और ग्राम पंचायत में गौशाला संचालित करने हेतु नेपाल द्वारा  भूमि की पैमाइश भी की गई इस मौके पर नायब तहसीलदार व शांति व्यवस्था हेतु सकरन पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा!

 इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार यादव से जब बात की गई तो बताया की ग्राम पंचायत में अस्थाई  गौशाला बनाने हेतु भूमि उपलब्ध है लेकिन मेंन रोड से वहां तक जाने का रास्ता नहीं है बीच में किसान के खेत पढ़ते हैं लेकिन नायब तहसीलदार ने कहा है की किसान से बात कर रास्ता दिलवाया जाएगा !

कोई टिप्पणी नहीं