रॉयल फ्रुडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए अंडर 14 प्रथम मिस पीहू बंसल मेमोरियल जिला इस्त्रीय लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
रॉयल फ्रुडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए अंडर 14 प्रथम मिस पीहू बंसल मेमोरियल जिला इस्त्रीय लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
रॉयल फ्रुडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए अंडर 14 प्रथम मिस पीहू बंसल मेमोरियल जिला इस्त्रीय लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023.24 के उद्घाटन मैच में आज लखीमपुर रेड vs लखीमपुर ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमे लखीमपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। लखीमपुर ब्लू ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 155 रन बनाए, जिसमे वैभव वर्मा ने नाबाद 36 रन बनाए, अकलख खान ने 18, अनिकेत 17 रन बनाए। लखीमपुर रेड ने गेदबाजी करते हुए धर्मवीर सिंह ने 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीमपुर रेड 126 रन पे आल आउट हो गई। रेड की तरफ से रेशु ने 29 रन प्रथम ने 15 रन बनाए। लखीमपुर ब्लू ने गेंदबाजी करते हुए हरिओम में 3 विकेट सिद्धार्थ ने 2 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार हरिओम को दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजसेवी श्री कपिल श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। मैच के दौरान अभिषेक शुक्ला, अमन गुप्ता, रामजी काश्यप, श्याम मोहन, विशाल वर्मा, मसीह अहमद,मनीष बंसल, इरफान मालिक मौजूद रहे।
Post a Comment