धनगर समाज ने धनगर सर्टिफिकेट को लेकर की एक महत्वपूर्ण बैठक
धनगर समाज ने धनगर सर्टिफिकेट को लेकर की एक महत्वपूर्ण बैठक
अलीगढ।
आज अलीगढ के गेस्ट हाउस मे धनगर समाज के सैकडो लोगो ने एक बैठक कर शासन को अवगत कराने का प्रयास किया है कि हम लोगो के धनगर सर्टिफिकेट बनाने में क्यों हीलाहवाली होरही है।इसी के संबध मे एक रणनीति बनायी गयी जिसमे अलीगढ जनपद के हर विधानसभा बार जिम्मेदारी सौपी गयी जिससे कि इस मूमेंट को आगे बढाने के लिए एक धरने का आयोजन करने की तैयारी की जारही है जिसे जिलामुख्यालय पर किया जायेगा और एक धीरे धीरे विशाल धरना प्रदर्शन मे परिवर्तित होगा जो कि इसी प्रकार उ.प्र. हर जिलामुख्यालय पर यह धरना धनगर समाज के द्वारा किया जारहा है इसकी सफलता के धनगर समाज के लोगो ने अपनी अपनी राय रखी जिसमे जल्दी इसकी रूपरेखा तैयार की जायेगी धनगर समाज के लोगो ने अपनी अपनी राय रखते हुए इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए अपने विचारों को रखा बैठक में वक्ताओं के रूप मे डा.विनोद धनगर, रामस्वरूप धनगर, सूरजभान बघेल,वीरीसिह एड.भरत धनगर, विनोद धनगर प्रधान,रामूधनगर जिपंस,बबलू होल्कर जिपंस, नवीन धनगर,मुकेश धनगर, धारासिंह धनगर,हरेंद्र सिह एड.,श्याम किशन धनगर, बाबूसिह धनगर,तेजपाल सिह धनगर ,शैलेन्द्र धनगर आदि लोगो अपने विचारों को रखा ।
Post a Comment