समाज कल्याण सेवा संस्थान ने घरेलू सामान के साथ कन्या को दिया अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद
समाज कल्याण सेवा संस्थान ने घरेलू सामान के साथ कन्या को दिया अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
एक कन्या का दान सैकड़ो हवन यज्ञ के पुण्य के समान-राजेश गौड़
अलीगढ़ समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट ने एक और जरूरतमंद कन्या की शादी में घरेलू सामान उपहार के रूप में देकर समाज सेवा के क्षेत्र में एक और कदम बढ़ाया इस संबंध में संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि अब तक बीस कन्याओं की शादी में मदद को हाथ बढ़ाए जा चुके हैं तथा जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी में इगलास जाकर घर पर घरेलू सामान कन्यादान के रूप में देकर बेटी को अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद भी दिया उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हर धर्म व जाति के अंतिम बिंदु के परिवार की हर प्रकार से मदद करना हैशादी में संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड संरक्षक सरदार भूपेंद्र सिंह जत्थेदार सिख समाज ट्रस्टी सदस्य राकेश कुमार शर्मा संगठन मंत्री हरिशंकर पोरवाल संस्थान के संरक्षक सेवानिवृत्ति सार्जेंट व अखिल भारतीय पूर्व सेवा परिषद से मदन सिंह सेवानिवृत्ति सूबेदार लोकमन शर्मा प्रमुख समाज सेविका पवराहुल गौतम के समाज सेवी विजय पच्चीसिया विकास जैन ललित मोहन अग्रवाल देवेंद्र कुमार गुप्ता का विशेष योगदान रहा साथ ही इस अवसर पर परिवारीजन राजवीर शर्मा ओमवती देवी कुमारी चंचल कुसुम प्रीति एवं खुशबू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment