रायबरेली अलीगढ़ आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया माता बगलामुखी देवी का पूजन
रायबरेली अलीगढ़ आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने विधि विधान से सम्पन्न कराया माता बगलामुखी देवी का पूजन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ महानगर के मां पीतांबरा पीठ तालसपुर गेट के पास रामघाट रोड पर सभी देवी देवताओं का पूजन और मां पीताम्बरा बगलामुखी का पूजन अवस्थी ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी ने सम्पन्न कराया।इसके बाद आचार्यों ने माँ पीताम्बरा स्त्रोत का पाठ किया और माँ पीताम्बरा महायज्ञ सम्पन्न हुआ इधर इसके बाद मां पीताम्बरा बगलामुखी की भव्य महाआरती हुई एवं महा प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान यहां पर प्रकाशवती अजय शुक्ला पं.जवाहर शर्मा विपिन त्रिपाठी और ओम द्विवेदी समेत अन्य भक्तगण उपस्थित रहे
Post a Comment