डॉ. राजेश्वर सिंह ने दो दिन में पूरा किया अपना वादा, मानसिक मंदित महिलाओं को भिजवाएं राशन साउंड सिस्टम व साड़ियां
सरोजनीनगर को देश की सबसे आदर्श विधानसभा बनाने तथा हर वर्ग हर समुदाय के सशक्तिकरण हेतु अनवरत चलती रहेंगी अनेकों विकासपरक गतिविधियाँ : डॉ राजेश्वर सिंह
डॉ. राजेश्वर सिंह ने दो दिन में पूरा किया अपना वादा, मानसिक मंदित महिलाओं को भिजवाएं राशन साउंड सिस्टम व साड़ियां
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर को प्रगति के नए क्षितिज पर पहुंचाया है उनके सेवाभाव संवेदनशीलता सामर्थ्य और संकल्पों से सरोजनीनगर के अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति का विकास हो रहा है सरोजनीनगर में नित प्रतिदिन विकास के अनेकों कार्य किए जाते हैं जिसका सीधा लाभ जनता को मिलता है डॉ. राजेश्वर सिंह अपने वचन के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित व प्रतिबद्ध रहते हैं कंबल वितरण महाभियान के माध्यम से जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की जा रही है इक्कीस दिसंबर को डॉ. राजेश्वर सिंह ने उम्मीद संस्था द्वारा लोनहा में संचालित मातृछाया आश्रय स्थल' में रहने वाली मानसिक मंदित महिलाओं को कंबल उपलब्ध कराए थे और उन्हें राशन, साउंड सिस्टम व साड़ियों समेत हर सुविधा संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया था सरोजनीनगर विधायक ने दो दिन के भीतर ही अपने वादे को पूरा करते हुए शनिवार को मातृछाया आश्रय स्थल में डॉ. राजेश्वर सिंह ने राशन साउंड सिस्टम व साड़ियां पहुंचवाई सुविधा-संसाधन पाकर महिलाएं के चेहरे खिल उठे उन्होंने विधायक को ढेर सारा आशीर्वाद और स्नेह दिया
शनिवार को हिंदनगर बाराबिरवा स्थित आदर्श कुष्ठ आश्रम में विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की और से वृद्धजनों को कंबल वितरण किया गया इस दौरान उपस्थित वृद्धजनों को एक-एक कर कंबल बांटा गया उपस्थित लोगों ने बेहद शालीनता और पंक्तिबद्ध होकर कंबल प्राप्त किया और विधायक की जमकर प्रशंसा की
इस दौरान लखनऊ भाजपा महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला पार्षद सौरभ सिंह मोनू कौशलेन्द्र द्विवेदी केएन सिंह एवं पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम तीन शक्ति नि:शुल्क रसोई' के माध्यम से जारी है भोजन वितरण
तारा शक्ति निःशुल्क रसोई' सरोजनीनगर की नई पहचान बन चुका है इसके अंतर्गत लोकबंधु चिकित्सालय तथा पराग चौराहा आशियाना निकट विधायक कार्यालय पर प्रतिदिन चार हजार निराश्रितों और असहायों को सुबह- शाम स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन का वितरण किया जाता है
शनिवार को भी प्रतिदिन की भांति लोकबंधु चिकित्सालय परिसर तथा पराग चौराहा आशियाना निकट विधायक कार्यालय पर स्वादिष्ट पौष्टिक और ताजा भोजन उपलब्ध कराया गया डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है कि सरोजनीनगर में हर असहाय हर जरुरतमंद को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूज्य माँ तारा सिंह जी की प्रेरणा से तारा शक्ति निःशुल्क रसोई अनवरत संचालित है
कार्यक्रम चार सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' में युवाओं का उत्साह अभूतपूर्व
सरोजनीनगर के युवा खिलाड़ियों को पहचान अवसर और सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत हुए बॉलीवॉल क्रिकेट और फुटबॉल के टूर्नामेंट्स में हजारों की संख्या में युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला
चौथे चरण में चल रहे सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप' के लीग मैचों में शनिवार को दो मैच हुए पहला मैच स्टेला मैरिस इंटर कॉलेज और एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टेला मैरिस ने दो सेटों के मैच को पच्चीस आठ पच्चीस आठ से जीत दर्ज कराई। आज का दूसरा मैच एसकेडी एकेडमी बनाम जवाहर नवोदय विद्यालय के बीच खेला जाना था लेकिन जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा समय पर रिपोर्ट नहीं कर पाने के कारण एसकेडी एकेडमी को वॉकओवर मिल गया सभी टीमों को वॉलीबॉल और ट्रॉफी दी गई तथा सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Post a Comment