Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एनजीओ द्वारा नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन योगदान के अंतर्गत कचरे को पृथकिकरण कर निर्मित की गई बेंच व जैकेट निशुल्क भेट की गई

 लखनऊ आज एक दिसम्बर यूनाइटेड वे मुंबई नाम के एनजीओ द्वारा नगर निगम को अपशिष्ट प्रबंधन योगदान के अंतर्गत कचरे को पृथकिकरण कर निर्मित की गई बेंच व जैकेट निशुल्क भेट की गई



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


यूनाइटेड वे मुंबई एनजीओ द्वारा आईसीसी वर्ल्ड कप दो हजार तेईस में देश के कई स्टेडियम में कचरे का पृथकिकरण[गीला सुखा कूड़ा अलग साफ सफाई इत्यादि का अभियान चला कर क्रिकेट देखने आई जनता को जागरूक किया जाता है यूनाइटेड वे द्वारा अभियान की समाप्ति के पश्चात शहर को समग्र स्वच्छता की ओर ले जाने का संदेश देने के लिए नगर निगम को कचरे से बनी बेंच व जैकेट का निगमों में ही प्रयोग किए जाने के लिए निशुल्क वितरण किया जाता है जिस क्रम में यूनाइटेड वे एनजीओ द्वारा श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर व  पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त महोदय को  प्रयोग हेतु बेंच व जैकेट भेट की गई तथा सामग्रियों के पुनचक्रण व उपयोग एवम भविष्य में सुखदायक शहरी वातावरण के लिए जनता का सहयोगात्मक प्रयासों को जारी रखने की अपील की गई अधिक संख्या में निशुल्क बेंच भेजने का आश्वासन दिया इस मौके पर श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर  अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के साथ साथ यूनाइटेड वे के श्री शैलेंद्र कुमार सिटी कॉर्डिनेटर जीरो वेस्ट मैनेजमेंट व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं