सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौधरी मोहम्मद मोहसिन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चौधरी मोहम्मद मोहसिन को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।
जिला संवाददाता रहबर सिद्दीकी
अमेठी-जायस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संगठन में जोड़ा एक और नाम। बताते चलें कि कुछ महीने पहले समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सम्पूर्ण पार्टी संगठन भंग कर दिया था तथा पुनः नये सिरे से संगठन के पदाधिकारियों का चयन हो रहा है जिसमें एक नया नाम चौधरी मोहम्मद मोहसिन का जोड़ा गया है। चौधरी मोहम्मद मोहसिन को पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश सचिव पद पर नामित किया है। इस खबर से चौधरी मोहम्मद मोहसिन के समर्थकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। जिले के सपा कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई संदेश भेजने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पूर्व सपा प्रत्याशी विधानसभा तिलोई वर्तमान जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन व निवर्तमान जिला अध्यक्ष शमशाद खान जायसी ने जायस सपा कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ मोबाइल फोन के जरिए चौधरी मोहम्मद मोहसिन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व जायस नगर चेयरमैन प्रत्याशी इसरार अहमद उर्फ़ गुड्डन ने चौधरी मोहम्मद मोहसिन को प्रदेश सचिव पद पर नामित होने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। दैनिक आदित्य न्यूज़ अमेठी से हामिद की खास रिपोर्ट
Post a Comment