Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली देहदान कर्त्तव्य संस्था के प्रयासों से मृत्यु उपरांत राधादेवी का हुआ नेत्रदान

 रायबरेली देहदान कर्त्तव्य संस्था के प्रयासों से मृत्यु उपरांत राधादेवी का हुआ नेत्रदान



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ देहदान कर्त्तव्य संस्था द्वारा डॉ.एस.के.गौड़ की अध्यक्षता में सराय मानसिंह निवासिनी बयासी  वर्षीय राधा देवी का नेत्रदान सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ डॉ.गौड़ के पास रमेश चंद्र का फोन आया कि उनकी बहन का नेत्रदान होना है डॉ.गौड़ ने जेएन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया उन्होंने मुहम्मद फरहान को बताया।उन्होंने अविलम्ब टीम ले जाकर  कदम को अंजाम दिया इस अवसर पर डॉ गौड़ ने समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये शरीर अदृश्य रूप से कौरनिया लगाए जाने वालों के रूप में जीवित रहेगा डॉ.गौड़ ने माहेश्वरी परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्थिव शरीर जलाने के निर्णय की जगह मानवता को प्राथमिकता देते हुए दो लोगों की जिंदगी रोशन करना अच्छा समझा इस दौरान उपस्थित लोगों का आहवान करते हुए कहा कि किसी की भी मृत्यु की सूचना संस्था को दें उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर देते हुए बताया कि आप केवल उन्हें सूचित करें और शेष कार्य को संस्था अंजाम देगी।वहीं सचिव डॉ.जयंत शर्मा ने कहा कि य़ह सब मानवीय सहयोग से ही सम्भव हुआ है उन्होंने भी अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि किसी भी समय सूचित कर सकते हैं इस दौरान भुवनेश वार्ष्णेय निहाली माहेश्वरीडॉ.जिया सिद्दीकी डॉ.मुहम्मद शाकिबडॉ. अम्मारा फरहत डॉ.चारु मित्तल डॉ.मधु वाला आदि सहयोगी रहे

कोई टिप्पणी नहीं