Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनी नगर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खिलाडियों का उत्साह और उमंग बरकरार,अब सेमीफाइनल की रेस में उतरेंगी टीमें

 लखनऊ सरोजनी नगर वॉलीबॉल चैंपियनशिप में खिलाडियों का उत्साह और उमंग बरकरार,अब सेमीफाइनल की रेस में उतरेंगी टीमें



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 



लखनऊ सरोजनीनगर की खेल प्रतिभाओं को निखारने खेले के बेहतरीन प्लेटफॉर्म और सुविधा-संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' आज युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही है चौथे चरण में खेली जा रही सरोजनीनगर इंटर स्कूल बॉयज वॉलीबॉल चैंपियनशिप में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वॉलीबॉल चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में खेले जा रहे लीग मैच का अंतिम मुकाबला बुधवार को वृंदावन योजना स्थित एसकेडी एकेडमी में खेला गया लीग मैच की सभी विजेता टीमें सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए अब क्वार्टर फाइनल खेलेंगी

बुधवार को दूसरे राउंड का चौथा मुकाबला पीबीएसएन इंटर कॉलेज और मनिपाल पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया दो सेट में हुए इस मुकाबले में पीबीएसएन इंटर कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वहीँ पांचवा मुकाबला एसकेडी एकेडमी और एपीएस एसकेडी के बीच खेला गया  जिसमें एसकेडी एकेडमी की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

इन दोनों मुकाबलों में सभी खिलाड़ी पुरे जूनून के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आये दोनों विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और वॉलीबॉल देकर सम्मानित किया गया बता दें अट्ठाइस दिसंबर से वॉलीबॉल चैंपियनशिप का क्वार्टर फाइनल खेला जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं