Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आरोग्य भारती द्वारा स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया

आरोग्य भारती द्वारा स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया





लखीमपुर खीरी

आज दिनांक 29 दिसंबर 2023 को आरोग्य भारती द्वारा स्वर्ण प्राशन संस्कार कराया गया आरोग्य भारती द्वारा यह स्वर्ण प्राशन संस्कार लखीमपुर में गोला रोड स्थित सेवा बस्ती के हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ हरबंस जी द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के पूजन व पुष्पर्चन कर किया गया lआरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता ने कहा स्वर्ण प्राशन संस्कार सनातन धर्म के 16  संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार है जो बच्चों के जन्म से लेकर 16 वर्ष तक की आयु तक कराया जाता है स्वर्ण प्राशन संस्कार आयुर्वैदिक चिकित्सा की वह धरोहर है जो बच्चों में होने वाली मौसमी बीमारियों से रक्षा करता है तथा बेहतर स्वास्थ्य में बहुत अच्छी भूमिका निभाता हैl पुष्य नक्षत्र में कराए जाने से इस संस्कार के लाभ कई गुना अधिक बढ़ जाते हैं इसलिए आरोग्य भारती आज पुष्य नक्षत्र में इस संस्कार को संपन्न कर रहा है l जिन बच्चों में इस संस्कार को नियमित किया जाता है वह बच्चे तेजस्वी ऊर्जावान,बलवान और बौद्धिक क्षमता के धनी हो जाते हैं lआरोग्य भारती एक-एक व्यक्ति को निरोग रख स्वस्थ भारत का निर्माण करने के लिए दृढ़ संकल्पित है l आरोग्य भारती द्वारा आज 32 बच्चों का स्वर्ण प्राशन संस्कार संपन्न कराया l कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ हरबंस सिंह जी को आरोग्य भारती की पत्रिका एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाl इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के संरक्षक डॉ डी के वर्मा, सचिन रंजीत जी ,सह सचिव डॉ रविंद्र वर्मा ,डॉ सुशील कुमार वर्मा ,राम आशीष चौरसिया, सचिन वाल्मीकि ,विश्व हिंदू परिषद के विशेष जिला संपर्क प्रमुख मनोज कुमार पांडे ,राजू रजावत, समेत स्वर्णप्रशन कराए जाने बच्चों के माता-पिता /संरक्षक समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे l

कोई टिप्पणी नहीं