Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या पहुंचे कवि कुमार विश्वास किया पूजन अर्चन

 रायबरेली अयोध्या पहुंचे कवि कुमार विश्वास  किया पूजन अर्चन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



प्रख्यात कवि कुमार विश्वास पहुंचे अयोध्या सरयू में किया पूजन हनुमानगढ़ी और रामलला का करेंगे दर्शन अयोध्या पहुंचे कुमार विश्वास का बयान अयोध्या आगमन किसी भी मनुष्य के लिए मोक्ष और पुण्य जैसा है मनु की राजधानी है और पहला मनुष्य और मानव यही तैयार हुआ हम हो कहीं के भी लेकिन मूल निवासी हैं अयोध्या के राम मंदिर पर कहा पांच वर्षों की तपस्या हो रही है पूर्ण यह है दुर्भाग्यपूर्ण की देखना पड़ा ऐसा समय सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र आने के बाद भी मंदिर बना राजनीति का विषय  पारस्परिक सहमति से सभी को छोड़ देना चाहिए था राम लला का स्थान मथुरा काशी अयोध्या के लिए कहा कि यह तीन जगह जहां तीन देवता करते हैं निवास छोड़ दी जाए  भगवान का हूं आभारी की जिन्होंने इस काम के लिए हम लोगों का किया चुनाव  हम राम लला के द्वार की दो ईट सीधी रख सकें विपक्ष के रामलला के प्रतिष्ठा के निमंत्रण पर कहा राजनीतिक उत्तर नहीं दूंगा प्राण प्रतिष्ठा है सौभाग्य का क्षण मुझ जैसे व्यक्ति के सफलतम क्षणों में है जैसे वह लोग सौभाग्यशाली थे जिन्होंने आजादी देखी पहले की अयोध्या और अब की अयोध्या में है जमीन आसमान का अंतर अयोध्या विकास की प्रक्रिया में है शामिल पहले अयोध्या को देखकर होता था मन में कष्ट मैंने रामलला का विवादित ढांचे में दर्शन किया टेंट में दर्शन किया और तब भी दर्शन किया जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया अब भी दर्शन कर रहा हूं आगे में करता रहूंगा कुमार विश्वास

कोई टिप्पणी नहीं