Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या अनियंत्रित बोलेरो के दो मंजिला मकान से टकराने से छत व दीवाल गिरी मलबे में दबकर बुजुर्ग दम्पति सहित चालक घायल

 रायबरेली अयोध्या अनियंत्रित बोलेरो के दो मंजिला मकान से टकराने से छत व दीवाल गिरी मलबे में दबकर बुजुर्ग दम्पति सहित चालक घायल 



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



तारुन अयोध्या

चनहा पिपरी मार्ग के तारुन थाने के करीब बुधवार की रात पारागरीबशाह के पास रात करीब नव बजे तेज रफ्तार बोलेरो पच्चीस केवीए के ट्रांसफार्मर के डबल पोल को तोड़ते हुये दो मंजिला मकान से जा टकराई।जिससे मकान की दीवाल व छत टूटकर गिर गयी  घटना के समय घर के अंदर छत के नीचे बैठकर खाना खा रहे बुजुर्ग दम्पति पति पत्नी के अलावा बोलेरो चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया हैं घटना के बाद बोलेरो वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया है घायलों को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से तारुन सीएचसी पर प्राथमिक उपचार को ले जाया गया लेकिन हालत गम्भीर देख घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया  गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य विनय सिंह ने बताया कि घायल दम्पति को जिला अस्पताल से दर्शननगर के राज दशरथ मेडीकल कालेज में इलाज हेतु रिफर किया गया हैं घायल चालक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्हेपुर गांव का निवासी बताया गया है

कोई टिप्पणी नहीं