केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा घरौनी जागरूकता सम्मेलन का किया गया आयोजन
केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा घरौनी जागरूकता सम्मेलन का किया गया आयोजन
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
👉 घरौनी की वजह से किसी का घर तोड़ा नही जायेगा - कौशल किशोर
👉 आम जनता से शालीनता से पेश आए अधिकारी नहीं तो होगी कार्रवाई-कौशल किशोर
सिधौली-सीतापुर
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिधौली विधानसभा के अंतर्गत गांव में बने हुए मकानों को घरौनी योजना के तहत दर्ज कराने के लिए सिधौली के हरियाली लॉन में केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद कौशल किशोर द्वारा 'घरौनी जागरूकता सम्मेलन' आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरौनी संबंधित समस्याओं की जानकारी दी। घरौनी जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि गांव में बसे हुए लोगों का मकान जिनके नाम घरौनी में दर्ज नहीं किए गए वह भी दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा किसी का भी मकान जो पहले से बना है वह रिकॉर्ड में रहेगा और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होगा यदि कोई मकान सुरक्षित जमीन में बना है और पुराना मकान है उसे हटाना जरूरी होगा तो ऐसी स्थिति में उसको पहले मकान बनाकर के स्थापित करेगे तब उसे विस्थापित करने का काम किया जाएगा। इस बात को स्पष्ट निर्देश कौशल किशोर ने मौके पर अधिकारियों को दिए और सभी लोगों को आश्वासन दिया कि वह किसी का भी मकान गिरने नही देंगे। कौशल किशोर ने यह भी कहा कि मोदी जी की गारंटी की गाड़ी गांव गांव निकल पड़ी है और पूरे देश में लगभग 3000 विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ियां चल रही है जो गांव-गांव तक 25 जनवरी तक पहुंचेगी और मोदी जी की पूरे देश की जनता को आवास उपलब्ध कराने, 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने, 55 करोड़ जनता को मुफ्त में इलाज देने, गैस सिलेंडर चूल्हे देने, शौचालय देने और अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध कराने, किसानों को किसान सम्मान निधि देने सहित जन-कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर लागू किया गया है। साथ में मोदी जी ने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी भी लेने का काम किया है इसके लिए पूरे देश में जन जागरण अभियान भी चल रहा है। सम्मेलन में एसडीम सिधौली ने अपनी घोषणा में कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी छेत्र वासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सम्मेलन में आयी हुई समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु 30 दिसम्बर को तहसील में एक तारीख निश्चित की है जिसमें उपजिलाधिकारी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने विपक्ष पर भी निशाना साधा तथा बीते दिनों संसद पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि संसद पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा पूछताछ कर रही है। विपक्ष संसद में हुए हमले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है तथा संसद में शोर शराबा कर रहा है। जिसकी वजह से संसद की कार्रवाई बाधित हो रही है। विपक्ष जान चुका है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को केवल ट्वीट करना आता है जमीनी स्तर पर वह कुछ नहीं कर पा रहे हैं। बीते दिनों एक सांसद के घर में मिली करोड़ों की नगदी पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सरकार की नोटबंदी पर निशाना साधा था। जिस पर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा की नोटबंदी की वजह से ही इतनी बड़ी राशि सरकार को मिली है। जिस सांसद के घर में इतनी नकदी मिली है उनके घर में कोई 2000 के नोट नहीं है सारे 500 के नोट बरामद हुए हैं तथा उन पर कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि जिन गांवों में सार्वजनिक शौचालय बने हैं तथा जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े हैं उनकी जांच कराकर सही कराए जाएंगे तथा दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य बीडीसी, ब्लॉक प्रमुख सिधौली रामबक्श रावत, ब्लॉक प्रमुख कसमंडा मुन्नी देवी, चेयरमैन सिधौली गंगाराम राजपूत, एसडीएम सिधौली अनिल कुमार,खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार विनोद कुमार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय, कौशलेंद्र भारती, जिला मंत्री सुधीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमित मोहन, रामनिवास, आलोक तिवारी, चंद्रप्रकाश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, नवनीत पाण्डे, जयपाल शर्मा, दिलीप निगम, ललित मिश्रा, सौरभ सिंह, शिवा, सरवन, प्रेमदीप जायसवाल, संतोष कुमार भार्गव, विवेक सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ, जिला पंचायत सदस्य गोविंद प्रसाद, रविंद्र रावत, राशिद खान, प्रधान रवि मिश्रा, रोहित सिंह, पत्रकार अतुल तिवारी, हिमांशु शुक्ला, रामू शुक्ला, विनय शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे
Post a Comment