हनुमान मंदिर के पुजारी का क़त्ल, RTI एक्टिविस्ट बनने की चाह मे चली गई जान?
हनुमान मंदिर के पुजारी का क़त्ल, RTI एक्टिविस्ट बनने की चाह मे चली गई जान?
UP : सीतापुर मे हनुमान मंदिर के पुजारी विजय दास निवासी मदारीपुर की हत्या कर दी गई। गांव के बाहर मंदिर के कमरे मे लाश मिली। हत्या से पहले कातिलो और पुजारी के बीच संघर्ष की भी पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया की कमरे से RTI की फाइल्स गायब हैं। पुजारी विभिन्न विभागों से RTI मांगते रहते थे इसको लेकर पूर्व मे कई बार विवाद भी हुआ मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment