Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मोहल्ला रंगरेजान- 2 में रामभक्तों ने बाटें परिवारों को पूजित अक्षत

 मोहल्ला रंगरेजान- 2 में रामभक्तों ने बाटें परिवारों को पूजित अक्षत



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


आज पलिया के मोहल्ला रंगरेजान 2 में अयोध्या से आए पूजित अक्षत बाटने का शोभाग्य हम रामभक्तों को भी प्राप्त हुआ।

इस शुभअवसर पर वार्ड के सभापति मनोज गुप्ता आरएसएस के आकाश विक्रम बूथ अध्यक्ष भाजपा विपनेश विक्रम राठौर दीपक मिश्रा कुलकित गुप्ता दिनेश श्रीवास्तव मनोज मिश्रा द्वारा पूजित अक्षत का वितरण किया गया।

आप को बताते चलें कि देश भर में आमंत्रण के रूप में अयोध्या से पूजित अक्षत कलशों की शोभायात्रा 26 से लेकर 31 दिसम्बर तक नगरों कस्बों व मोहल्लों में निकाली गई थी।उसके बाद 1 से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत  पत्रक और राम मंदिर की तस्वीर जन जन तक पहुचाने का अभियान शुरु हुआ।

जोकि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्रतिष्ठा होनी है । इसको लेकर जन जन को अपने आराध्य श्री राम के मंदिर के भव्य दर्शन के लिए पूजित अक्षत पत्रक और श्री राममंदिर की तस्वीर दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं