मोहल्ला रंगरेजान 2 के सभासद पति मनोज गुप्ता करते है मोहल्लेवासियों की सेवा
मोहल्ला रंगरेजान 2 के सभासद पति मनोज गुप्ता करते है मोहल्लेवासियों की सेवा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया क्षेत्र के वार्ड मोहल्ला रंगरेजान -2 में बने शिव मन्दिर पर काफी समय से खराब था मंदिर का बेटरा जिसके चलते मन्दिर में रहता था अंधेरा मोहल्लेवासियो ने ज़ब यह जानकारी सभासद पति मनोज गुप्ता हमें दी तो तत्काल रूप से वहा जाकर नया बेटरा अपने पैसों से खरीद कर लगवाया और कहा की ज़ब 22 जनवरी को पूरे भारत में दिवाली मनाई जाएगी तो भला हमारे वार्ड में बने शिव मंदिर में अंधेरा कैसे रहेगा। व हाल ही में एक रोड एक्सीडेंट में वार्ड में रह रहे लल्ला गुप्ता का देहांत हो गया था जिससे की उनके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर हो गई है, लल्ला गुप्ता की माता के घर पर जाकर 50 Kg गेहूं खरीद कर की उनकी आर्थिक मदद व आगे भी मदद करने का दिया आश्वासन।
Post a Comment