एक हसीना 3 दीवाने.. 2 नये आशिको ने मिलकर पहले प्रेमी को दी मौत की सजा, 3 अरेस्ट
एक हसीना 3 दीवाने.. 2 नये आशिको ने मिलकर पहले प्रेमी को दी मौत की सजा, 3 अरेस्ट
UP : फ़िरोज़ाबाद से ख़ौफ़नाक खबर आई हैं....
19 की उम्र मे करण को आशिकी की सजा मौत मिली। दरअसल वह जिस लड़की से प्यार करता था उसके 2 और भी आशिक एक्टिव थे। दोनों ने मिलकर करण को रास्ते से हटाने के लिए उसे दारू पार्टी के लिए बुलाया और दोनों प्रेमियों ने अपने रिश्तेदार संग मिलकर करण की बेरहमी से हत्या कर दी। प्रेमी गौरव कुशवाहा और पुष्पेन्द्र अरेस्ट किये गए तो हत्या मे सहयोगी रिश्तेदार भी पकड़ मे आया। प्रेमिका रश्मि से भी पुलिस पूछताछ कर रही हैं।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment