अयोधया राममंदिर पर आपत्ति जनक टिप्पणी मे बिजनौर से 3 युवक अरेस्ट.. जेल भेजा गया
अयोधया राममंदिर पर आपत्ति जनक टिप्पणी मे बिजनौर से 3 युवक अरेस्ट.. जेल भेजा गया
UP : अयोध्या का राम मंदिर तोड़कर उसके स्थान पर फिर से बाबरी मस्जिद बनाने की बात कहते हुए वीडियो बनाने वाले इरशाद अहमद, भूरा और अजमल को बिजनौर पुलिस ने अरेस्ट कर लिया हैं।
नेताओं ने इस वीडियो को लेकर पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी। वीडियो धामपुर के भूरा की छत पर बनी थी। कैमरामेन का रोल अजमल का था.. आपत्तिजनक बाते इरशाद ने कही। यह तीनो संगीन धाराओं मे अरेस्ट हैं।
क्या था मामला...
फेसबुक पर पोस्ट वायरल वीडियो में युवक राम मंदिर और धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है. वह कहता है- "हम राम मंदिर तोड़ेंगे और फिर से बाबरी मस्जिद बनाएंगे." इसके साथ ही युवक ने और भी कई आपत्तिजनक बातें कही हैं. जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोगों भड़क उठे. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए आरोपी युवक को उसके दो साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment