मंदिर के सेवादार पिता की हत्या कर बेटे ने 4 पड़ोसियो पर करा दी हत्या की FIR...
मर्डर मिस्ट्री का हुआ खुलासा?
मंदिर के सेवादार पिता की हत्या कर बेटे ने 4 पड़ोसियो पर करा दी हत्या की FIR...
सीसी कैमरे से खुला राज. बेटा और रिश्तेदार निकला क़ातिल... जेल जाने से बच गए बेकसूर 4 पड़ोसी
UP : कानपुर से रिश्तों कलंकित करने वाली घटना सामने आई है। कलयुगी बेटे ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर पिता आनंदेश्वर मंदिर परिसर में रहने वाले मंदिर के सेवादार कन्हैया लाल (60) की हत्या कर दी। हत्या सिर्फ इस लिए कर दी ताकि पड़ोसियों को फंसाया जा सके। पड़ोसियों से उसका जमीनी विवाद चल रहा था। जिस पिता ने छाती से लगाकर बेटे को पाल पोस कर इतना बड़ा किया था। उसी ने पिता के सिर पर तंमचा लगाकर फायर कर दिया। इस वारदात को अंजाम देते समय उसके हाथ भी नहीं कांपे। पुलिस ने संदीप कश्यप और अजय को अरेस्ट कर जेल भेजा है।
ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित आनंदेश्वर मंदिर परिसर में रहने वाले कन्हैया लाल (60) मंदिर में सेवादार थे। उनका परिवार कई पीढ़ियों से मंदिर की सेवा कर रहा था। मंदिर परिसर में बने आवास के अगले हिस्से में उनका शव रक्तरंजित हालत में मिला था। सुबह के वक्त जब परिजनों की नजर शव पर पड़ी तो परिवार में चीख पुकार मच गई। संदीप भी दहाड़े मार-मार कर रो रहा था। उसने पुलिस को बताया था कि पिता का पड़ोसियों से जमीनी विवाद चलता था। जिसकी वजह से उनकी हत्या की गई है। उसने चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई थी।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment