Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या दमोह के खाली चोटी से रामरथ खींच कर पहुंचाएंगे अयोध्या

 रायबरेली  अयोध्या दमोह के खाली चोटी से रामरथ खींच कर पहुंचाएंगे अयोध्या



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर मे उत्साह का माहौल हैं रामलला टाट से निकलकर मंदिर मे स्थापित हो रहे है तो इस बात का संकल्प लेकर वर्षों से इस दिन का इतंजार करने वाले रामभक्तों कि मुरादे भी पूरी हो रही है ऐसे में दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बद्वी प्रसाद का भी संकल्प पूरा हो गया है। बद्वी प्रसाद ने सन् उन्नीस सौ बानंबे मे प्रण किया था कि जब रामलला भव्य मंदिर मे स्थापित होगे तो वह अपनी चोटी से रामरथ खींचकर अयोध्या तक पैदल यात्रा करेगे  ग्यारह जनवरी को रामभक्त बद्वी प्रसाद ने बिटयागढ़ के राममंदिर से दर्शन कर पांच सौ किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की थी आज वह छतरपुर पहुंचे जहां सनातनी लोगो ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। बद्वी प्रसाद अपने बालो की चोंटी से रामरथ रस्सी से खींचकर अयोध्या जा रहे थे उनका कहना है कि वह प्रतिदिन चौबीस घंटे मे पचास किलोमीटर चलते है  बाइस जनवरी तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तक अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन कर अपने संकल्प की पूतिँ करेंगे एक चार पहिया मालवाहक को रथ का स्वरूप दिया गया है उसमें केसरिया झंडा लगाए गए हैं  रथ के अंदर भगवान राम को विराजमान किया गया है। जय श्री राम जय हनुमान के जयकारों के साथ बद्री विश्वकर्मा ने अपनी यात्रा प्रारंभ की थी  बटियागढ़ से अयोध्या की दूरी करीब पाच सौ किलोमीटर है  यह यात्रा भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाइस जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी खली की यह यात्रा सीधे छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम आश्रम पहुंचेगीवहां पर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन और आशीर्वाद लेने के बाद वह अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे खली ने बताया कि वह हनुमान जी के उपासक हैं उन्हीं की कृपा से वह इंडिया गॉट टैलेंट और अन्य खतरनाक रियलिटी शोज में अपना प्रदर्शन कर पाते हैं बद्री विश्वकर्मा के मुताबिक करीब बीस से पच्चीस साल पुराना संकल्प था कि जब राम मंदिर बनेगा तो मैं अपने बालों की चोटी से रथ खींचकर अयोध्या तक जाऊंगा आज वह दिन नजदीक आ गया एक दिन में करीब पचास किलोमीटर तक रथ खींच लूंगा और इस तरह पांच  सौ एक किलोमीटर की यात्रा पूरी होगी  उनका यह सपना अब पूरा होने जा रहा है इस रथ के साथ कई और लोग भी पैदल चल रहे हैं जय श्रीराम के जयकारों के साथ रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है

कोई टिप्पणी नहीं