अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता द्वारा पूज्य मां सती जयदेवी जी का सोलह श्रृंगार चांदी के मुकुट के साथ किया गया
अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता द्वारा पूज्य मां सती जयदेवी जी का सोलह श्रृंगार चांदी के मुकुट के साथ किया गया
अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता द्वारा पूज्य मां सती जयदेवी जी का सोलह श्रृंगार चांदी के मुकुट के साथ किया गया l बताते चलें माता सती जयदेवी जी का यह मंदिर लाखो करोड़ों की श्रद्धा का केंद्र है प्रतिवर्ष यहां सात दिनों का मेला इसी समय लगता है आसपास व दूर दराज से लाखों श्रद्धालु दर्शन कर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं l संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता जी ने बताया माता सती जय देवी हरद्वारी वैश्य समाज की होने के नाते हम सब के लिए और अधिक गौरवान्वित है l माता सती जय देवी जी के श्रृंगार के बाद प्रसाद वितरण किया गया l हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर मंदिर प्रबंधन समिति के प्रमुख डा प्रेम शंकर गुप्ता व उनके बड़े भाई एवं श्री सत्य प्रकाश गुप्ता जी का अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया l मंदिर के पुजारी व मंदिर के अन्य सहयोगी कर्मचारियों को वस्त्र भेंट किए गए l मां सती जय देवी जी के श्रृंगार कार्यक्रम में अखिल भारतीय श्री हरद्वारी वैश्य महासभा के महामंत्री कमलेश गुप्ता संयोजक मिथिलेश गुप्ता संरक्षक लक्ष्मी नारायण गुप्ता संगठन मंत्री ललित गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य आनंद गुप्ता जी ,मनोज कुमार गुप्ता जी युवा सभा के मनीष गुप्ता नितिन गुप्ता प्रवेश गुप्ता अनुज गुप्ता अतुल गुप्ता अनुज गुप्ता 2 समेत महिला सभा की तमाम महिला शक्ति के रूप मे सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद रहे l
Post a Comment