हरियाणा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रिद्धि सिद्धि क्लब द्वारा निकाली गई जींद में अब तक की सबसे बड़ी कलश यात्रा
लखनऊ हरियाणा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रिद्धि सिद्धि क्लब द्वारा निकाली गई जींद में अब तक की सबसे बड़ी कलश यात्रा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
जींद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आज यहां रिद्धि-सिद्धि क्लब द्वारा भव्य विशाल शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया
शहर में शोभा यात्रा के दौरान जाम की स्थिति बन गई लेकिन लोगों का उत्साह और जय श्री राम के नारों से पूरा शहर गूंजायमान होता रहा। शोभा यात्रा में कलश यात्रा सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी विशाल कलश यात्रा में पाच सौ से ज्यादा महिलाएं पूरे शहर में घूमी भगवान श्री राम की झांकियां महर्षि वाल्मीकि की झांकी और हनुमान के स्वरूपों ने पूरे शहर में धूम मचाने का काम किया
विशाल शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा के दौरान महिलाएं और पुरुष नाचते गाते हुए चल रहे थे भगवान राम की राम जन्मभूमि में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जितना उत्साह दिखाई दिया वह इस बात का प्रमाण है कि जींद शहर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी तरह से तैयार है
जींद के विधायक डॉ कृष्ण मिढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि आज यह विशाल शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई है और बाइस जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय उनके निवास पर विशाल संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में शहर के लोग और महिलाएं भाग लेंगी।
शोभा यात्रा के दौरान सभी दुकानदारों को भगवान श्री राम का पटका दिया गया इस अवसर पर पूजित अक्षत भी वितरित किए गए जींद के लोगों का आह्वान किया कि वह बाइस जनवरी को एक बार फिर दीपावली की तरह दिए जलाकर दीपावली और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का आनंद ले उन्होंने कहा कि लोगों का यह उत्साह इस बात का प्रमाण है कि पाच सौ साल बाद जब भगवान राम अपने घर में आ रहे हैं तो लोग उसका जश्न मनाने को पूरी तरह से तैयार हैं उन्होंने कहा कि कितने ही लोग भगवान राम के उनके घर में विराजने को लेकर अपने प्राण त्याग गए उन्होंने खुद को सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें अपने जीवन में यह अवसर देखने का मौका मिला उन्होंने कहा कि आज हम जो यह जश्न मना रहे हैं उसके लिए वह कार सेवक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी या वह उस आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने गए थे
Post a Comment