हरियाणा डीसीपी अमित भाटिया ने आज ग्रामीणों से बातचीत कर
लखनऊ हरियाणा डीसीपी अमित भाटिया ने आज ग्रामीणों से बातचीत कर
धरातल पर आए बदलाव की समीक्षा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
ए डी जी पी हिसार मंडल अमित भाटिया डीएसपी नरवाना ने गांव का दौरा किया और नशा मुक्ति टीम द्वारा इन गांव में किए गए कार्यों व धरातल पर आए बदलाव की समीक्षा की उन्होंने ग्रामीणों से बैठक कर गांव की हालत का जायजा लिया सभी गांव के ग्रामीणों ने एक मत होकर बतलाया अब हमारे गांव में कोई नशा तस्कर नही है और ना ही नशा पीड़ित जो नशा पीड़ित थे उनका उपचार शुरू हो चुका है ग्रामीणों ने इस बात पर खुशी जाहिर की अगर हमारे गांव को ड्रग मुक्त गांव का तंगमा मिलता है तो ग्रामीणों के लिए यह गौरव का विषय होगा व हमारे आने वाले युवा पीढ़ी इस बात पर गर्व महसूस करेगी व हर प्रकार के ड्रग्स व नशे से दूर रहेगी। डीएसपी ने बतलाया कि गांव में ड्रग तस्कर नहीं है जल्दी ही इन गांवों को ड्रग मुक्त गांव घोषित किया जाएगा इस कार्यक्रम के लिए भव्य आयोजन किया जाएगा इन गांवों के युवा मंडलों समाजसेवियों का गांव को ड्रग मुक्त करने में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी एडीजीपी हिसार मंडल के हाथो करवाया जाएगा
सर्वे के दौरान सभी गांव के सरपंच अनीता सरपंच कविता सरपंच दीपू सरपंच रामनिवास गांव पंच मौजिज व्यक्ति व नशा मुक्ति टीम जींद मौके पर मौजूद रहे.
Post a Comment