Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

शांति कन्या जूनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे धीरज सिंह -धीरु

 शांति कन्या जूनियर हाई स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रहे धीरज सिंह -धीरु



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ 

विनय शुक्ला 


सीतापुर 

(जिलाध्यक्ष & राष्ट्रीय प्रवक्ता) भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चो का उत्साहवर्धन किया। छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए। बच्चो द्वारा छोटे छोटे नाटक प्रस्तुत कर जैसे दहेज प्रथा,नारी शक्ति, सोशल मीडिया, देशभक्ति से ओतप्रोत नाटकों का मंचन किया।  समाज सेवी कमल किशोर पांडेय द्वाराअभिभावकों से इस बात का अनुरोध किया गया कि आप अपने बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दे और सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा न करे । यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है । प्रधानाध्यापिका कल्पना सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को समय पर स्कूल भेंजे ताकि उनकी शिक्षा नियमित चल सके।

कोई टिप्पणी नहीं