लखनऊ हर निराश्रित हर अभावग्रस्त को शीतलहर से बचाव के लिए निरंतर संचालित रहेगा यह अभियान : डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ हर निराश्रित हर अभावग्रस्त को शीतलहर से बचाव के लिए निरंतर संचालित रहेगा यह अभियान : डॉ. राजेश्वर सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
विधायक राजेश्वर सिंह सरोजनीनगर के हर व्यक्ति को सुरक्षित और खुशहाल रखने के संकल्प को पूरा करने के लिए अपनी माँ तारा सिंह की प्रेरणा से अंत्योदय के लक्ष्य को साकार करते हुए पुरे समर्पण भाव के साथ क्षेत्र के हर ज़रूरतमंद तक मदद पहुँचाने के लिए कार्य कर रहे हैं बता दें ठंड में क्षेत्रवासियों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से डॉ राजेश्वर द्वारा संचालित कंबल वितरण महाअभियान से अब तक इक्कीस हजार लोगों तक कंबल पहुंचाया जा चुका है
सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हर गाँव -हर गली के जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के संकल्प के साथ अपने क्षेत्र के जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए शनिवार व रविवार को सरोजनीनगर ब्लॉक के तीस तीस क्षेत्र पंचायत सदस्यों बी डी सी को दस दस कंबल प्रदान किये गए। माँ तारा सिंह की स्मृति में संचालित इस महाअभियान से अब तक अनेकों चेहरों पर मुस्कान और ठण्ड में राहत पहुंची है अब तक सरोजनीनगर स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों महिलाओं दृष्टिबाधित विद्यालय के छात्रों अस्पतालों क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों रैन बसेरों में रहने वाले असहाय लोगों राहगीरों को कंबल प्रदान किए गए हैं। इसके साथ साथ विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ अध्यक्षों यूथ क्लब के युवाओं और तारा शक्ति केंद्रो की महिलाओं के माध्यम से भी जरूरतमंदों को कंबल पहुंचाए जा चुके हैं डॉ सिंह सरोजनीनगर में कंबल वितरण महाअभियान' के तहत अब तक इक्कीश हजार से अधिक जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध करा चुके हैं
Post a Comment