Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्या से प्रभु श्री राम की सजी हुई प्रतिमा की तस्वीर आई सामने

 रायबरेली अयोध्या से प्रभु श्री राम की सजी हुई प्रतिमा की तस्वीर आई सामने



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



अयोध्या में बाइस जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की संपूर्ण श्रृंगार की पहली तस्वीर सामने आ गई है इससे पहले गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया गया था। इस तस्वीर में श्रीराम के आंखों में पट्टी बंधी हुई है लेकिन उनका संपूर्ण श्रृंगार देखने लायक है तस्वीर में श्रीराम के चेहरे पर मधुर मुस्कान और माथे पर तिलक मूर्ति को दिव्य और अलौकिक बना रहा है। मूर्ति में भगवान राम के हाथों में धनुष और बाण भी दिखाई दे रहा है

रामलला की मूर्ति पहली बार सामने आई है रामलला की आंखों को पीले कपड़ों पीतांबर से ढका गया है इस मूर्ति का सोने के आभूषण से श्रृंगार किया गया है मैसूर के मूर्तिकार द्वारा  इक्कावन इंच की रामलाल की मूर्ति को गुरुवार की सुबह मंदिर में लाया गया था कमल के फूल में विराजमान होने के बाद रामलला की इस मूर्ति की लंबाई आठ फीट हो जाती है इस मूर्ति का वजन एक सौ पचास से दो सौ किलोग्राम के करीब बताया जा रहा है रामलाल की इस मूर्ति को श्याम शिला पत्थर से तैयार किया गया है

कोई टिप्पणी नहीं