Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ इक्कीस जनवरी को श्री अग्रसेन चौक पर होगा श्री राम नाम संकीर्तन एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड-प्रांजुल गर्ग

 रायबरेली अलीगढ़ इक्कीस जनवरी को श्री अग्रसेन चौक पर होगा श्री राम नाम संकीर्तन एवं संगीतमय सुन्दरकाण्ड-प्रांजुल गर्ग



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़  अग्रवाल युवा संगठन द्वारा आज एक बैठक का आयोजन शक्ति नगर स्थित कार्यालय पर किया गया जिसमें बताया गया कि पांच वर्षों के इन्तजार एवं एक लम्बी लड़ाई लड़ने के पश्चात सभी के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण श्री अयोध्या धाम में हो चुका है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम आगामी बाइस जनवरी दिन सोमवार को होना निश्चित हुआ है जोकि सम्पूर्ण भारत वर्ष ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए गौरव का विषय है इतना ही नहीं यह मंदिर सनातन प्रेमियों के लिए खास महत्व रखता है साथ ही इससे प्राचीन इतिहास भी जुड़ा हुआ है और इसी क्रम में सम्पूर्ण अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है  इधर इसी क्रम में श्री अग्रवाल युवा संगठन द्वाराइक्कीस जनवरी दिन रविवार को श्री अग्रसेन चौक रसलगंज पर दोपहर दो बजे से संगीतमय एवं विशाल सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है इधर इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में विकास अग्रवाल प्रान्जुल गर्ग गार्गो आशीष अग्रवाल कोठी इस कार्यक्रम को अंतिम रूप सभी तैयारी के साथ दे चुके हैं जिसमें भव्य एवं दिव्य फूल बंगले में  राम दरबार के दर्शन का लाभ मिलेगा एवं श्री हनुमान जी महाराज के विराट रूप दर्शन का अवसर प्राप्त होगा ये सुंदर काण्ड पाठ का कीर्तन श्री वृन्दावन धाम के प्रसिद्द गायक प्रशांत चतुर्वेदी एवं उनके समस्त सहयोगियों द्वारा किया जायेगा जोकि एक अद्भुत आनंद की छटा बिखेरता नजर आयेगा साथ ही श्री राम जन्मोत्सव,श्री राम नाम संकीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।संगठन के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल जलेसर ने बताया सभी इस भव्य एवं दिव्य महोत्सव एवं कार्यक्रम में सपरिवार साक्षी बनकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने को अनुग्रहित करें और इसी के साथ श्री अग्रसेन चौक पर संध्या में दिव्य दीपोत्सव एवं शानदार आतिशबाजी का आयोजन भी किया जा रहा है इस बैठक में महामंत्री अभिनव अग्रवाल कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गोयल जलेसर आदि अग्र बंधु मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं