रायबरेली अयोध्या अज्ञात कारणों से छप्परनुमा मकान में लगी आग के चलते दो सगे भाइयों की गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
रायबरेली अयोध्या अज्ञात कारणों से छप्परनुमा मकान में लगी आग के चलते दो सगे भाइयों की गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
तारुन के बेलगरा मजरे महमदपुर में हुई घटना
तारुन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम वेलगरा मजरे महमदपुर में मंगलवार की रात छप्परनुमा मकान में लगी आग के चलते दो सगे भाइयों की गृहस्थी का सामान सहित नगदी आग की लपटों की भेंट चढ़ गयीपरिवार के सदस्यों के तन पर बचे कपड़ो के अलावा खाने पीने का सामान बर्तन सब आग लपटों में जल कर राख हो गया घटना की जानकारी पाकर आगजनी से पीड़ित अनिल निषाद व जगदीश निषाद को हल्का लेखपाल गुलशन भारती ने कम्बल देकर खाने पीने की सामाग्री में उपजिलाधिकारी के निर्देश पर गांव के कोटेदार को राशन पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा है उधर गोसाईगंज सपा विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह ने पीड़ित अग्नि पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदत दिलाने का भरोसा दिया है
Post a Comment