Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ हिट एंड रन कानून में ज्यादा सजा-जुर्माने का विरोध में देशभर में करीब आधे ट्रकों के पहिए थम चुके हैं

 लखनऊ हिट एंड रन कानून में ज्यादा सजा-जुर्माने का विरोध में देशभर में करीब आधे ट्रकों के पहिए थम चुके हैं 


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


 विरोध में शामिल होने वाले ड्राइवरों की संख्‍या धीरे बढ़ती जा रही है.ड्राइवर रोड पर ट्रक छोड़कर जा रहे हैं.  बिहार उत्‍तर प्रदेश मध्‍य प्रदेश, हरियाणा जम्मू-कश्मीर राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात छत्तीसगढ़ पंजाब और उत्तराखंड में आज हालात बिगड़ सकते हैं आल इंडिया मोटर ट्रांसपार्ट कांग्रेस गैर राजनीतिक  ने आज दोपहर में इस संबंध में देशभर के ट्रांसपोर्ट यूनियनों की बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी

देशभर के तमाम राज्‍यों में केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून का जमकर विरोध हो रहा है. ड्राइवरों के साथ तमाम ट्रांसपोर्ट यूनियनें इस कानून के विरोध में सड़कों पर उतर आई हैं तमाम जगह आज भी चक्का जाम और बसों-ट्रकों की हड़ताल की सूचना है इस हड़ताल में प्राइवेट बसों ट्रकों से लेकर सरकारी महकमे में शामिल प्राइवेट बसें भी शामिल हो रही हैं दरअसल हिट एंड रन के नए कानून के तहत केंद्र सरकार ने दस साल की सजा एवं दस लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान लागू किया है

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपार्ट कांग्रेस के अध्‍यक्ष अमृत लाल मदान ने बताया कि ट्रांसपोर्ट यूनियन ड्राइवरों के समर्थन आ गयी हैं इस मामले में आज दोपहर को देशभर की तमाम यूनियनों की बैठक बुलाई गयी है इसी बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी और तय रणनीति के अनुसार आगे विरोध के तरीके अपनाए जाएंगे

अमृत लाल मदान ने बताया कि मौजूदा समय पिचनबे लाख से ज्यादा ट्रक पंजीकृत हैं इनमें से सत्तर लाख ट्रक एक समय में रोड पर चलते हैं. इसमें से तीस से चालीस फीसदी ट्रक रास्‍ते में खड़े हो गए हैं इस हिसाब से यदि मोटा-मोटा अनुमान लगाया जाए तो एक साथ चलने वाले सत्तर लाख ट्रकों में से करीब पच्चीस लाख से अधिक ट्रकों के पहिए थम गए हैं इस तरह जल्‍द ही जरूरी सामान की सप्‍लाई प्रभावित हो सकती है

कोई टिप्पणी नहीं