जोड़ियां आसमान नहीं बल्कि?
जोड़ियां आसमान नहीं बल्कि?
रात को GF से मिलने आया था लवर.. परिवार के लोगो ने पकड़ा और करवा दिए 7 फेरे...
UP : जिला संभल के गांव खेरिया उत्तम मे रात के 10 बजे अपनी GF राधा के घर घुसे प्रेमी ओमवीर निवासी बरौरा को पकड़ लिया गया। लड़की के परिवार ने ओमवीर से उसकी इच्छा पूछी और राधा ने भी घर बसाने का सपना बताया। परिवार ने रात को ही मंडप सजाया और ओमवीर व राधा को दूल्हा दुल्हन की ड्रेस मे तैयार कर 7 फेरे करा दिए।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment