सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया लाइव संवाद
लखनऊ प्रधानमंत्री की गारंटी वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया लाइव संवाद इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारी
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत एक बार फिर राजधानी लखनऊ में लाभार्थियों कोवितरित किए गए आयुष्मान कार्ड तथा प्रधानमंत्री आवास की चाभिया
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद के दसवें लाइव प्रसारण कार्यक्रम को लखनऊ महानगर में आयोजित भव्य कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश अध्यक्ष उपमुख्यमंत्रियों वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लाभार्थियों के साथ देखा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित विभिन्न वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कैंट विधानसभा के चंद्रभानु गुप्त नगर वार्ड के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू पार्क में और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम विधानसभा के लालजी टंडन वार्ड में पावर हाउस के पास लाभार्थियों के साथ देखा
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विकसित भारत माननीय प्रधानमंत्री मोदी का सपना है भारत विकसित हो और आत्मनिर्भर हो दुनिया में दुनिया का नेतृत्व करता भारत दिखाई दे इस संकल्प के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा" यानी मोदी सरकार की गारंटी के साथ आपके बीच आए हैं गरीबों के लिए गरीबी हटाने के लिए और अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के विकास के लिए और उनको विकास की मुख्य धारा में स्थापित करने के लिए लंबे समय से सरकारे काम कर रही है लेकिन भाइयों बहनों आप सब जानते हैं कि अभी तक पुरानी सरकारों की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी और सभी अभियानों को सिर्फ नारे के रूप में आगे बढ़ाती थी लेकिन मोदी सरकार में बिना किसी भेदभाव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज में जो पिछड़े हैं कमजोर हैं उन्हें समाज की मुख्य धारा में कैसे लाना है सरकार की लाभार्थी परक एक-एक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को कैसे मिलेगा उस प्रयास को सफलतापूर्वक अंजाम तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के साथ आपके बीच आए हैं
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा यानी मोदी की गारंटी वाला रथ देश के सभी गांव और शहरों में पहुंच रही है और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हो रहा है यह पहला अवसर है जब कोई सरकार आपके द्वारा आकर के योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संपर्क कर रही है जो योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन सभी को योजनाओं से अवगत कराकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य हो रहा है
प्रधानमंत्री जी की इस मुहिम से जोड़कर मोदी की गारंटी वाले रथ के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प को शत प्रतिशत पूरा करने के लक्ष्य को लेकर लखनऊ महानगर में प्रतिदिन दो वार्डो में वृहद स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है हमारे जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता अभियान को छा बीस जनवरी तक चला कर लखनऊ महानगर में वंचितों को मोदी की गारंटी की गाड़ी योजना के माध्यम से लाभ दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में लखनऊ महानगर ने पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र आयुष्मान कार्ड ऋण स्वीकृत चेक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण भी किया गया लाभार्थियों ने निष्पक्ष रूप से बिना भ्रष्टाचार के मिल रही योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी का आभार प्रकट किया
कैंट विधानसभा कार्यक्रम में मंत्री बलदेव सिंह औलख राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर पूर्व मंत्री एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री संजय राय छेत्रिय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा एमएलसी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह प्रदेश मंत्री शिवभूषण सिंह अभियान संयोजक अभिषेक खरे श्री हेमंत दयाल मंडल अध्यक्षगण पार्षदगण
पश्चिम विधानसभा के लालजी टंडन वार्ड में पावर हाउस के पास आईआईएम कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट जेपीएस राठौर एमएलसी मुकेश शर्मा लखनऊ प्रभारी त्रयंबक त्रिपाठी उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा एमएलसी राम चंद्र प्रधान उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव प्रदेशमंत्री अभिजीत मिश्रा नितेंद्र सिंह श्रीकृष्ण लोधी उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल सौरभ वाल्मीकि मंच संचालक सत्येंद्र सिंह संतोष कार्यक्रम में उपस्थित रहे
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राम लला पांच सौ वर्षों बाद अपने जन्म स्थान पर विराजमान हो रहे हैं देश का वातावरण राममय इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पूरे देश में चल रही है इस गारंटी वाली गाड़ी से सभी लोग आकर देखे योजनाओं का लाभ ले। सरकार दलित शोषित वंचित वर्ग के लिए दिन रात यह सरकार कार्य कर रही जिसने मूलभूत सुविधाओ तथा योजनाओं को प्रधानमंत्री सभी वर्गो तक पहुंचने का काम कर रहे है पश्चिम विधानसभा उपविजेता अंजनी श्रीवास्तव ने सरकार द्वारा सभी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी देते योजनाओं के लाभ बताए
एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि यह सरकार गरीबों की लिए समर्पित सरकार है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत ये सरकार कार्य कर रही हैं प्रदेश मंत्री अभिजीत मिश्रा ने कहा कि बचपन में पढ़ाया जाता था कि भारत एक विकासशील देश है लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश की ओर अग्रसर हो रहा है
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आयुष्मान कार्ड व अनेक योजनाओं के प्रतीकात्मक पत्र लाभार्थियों को वितरण में लाभार्थी सुभाष लोधी विनोद दिलीप ममता लक्ष्मी नारायण नीलू यादव संदीप लोधी को चाभी दिया आयुष्मान कार्ड मंजू सिंह किरण गौतम को कार्ड वितरित किया
Post a Comment