हरियाणा धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी भाईचारा: बख्शीश सिंह विर्क
लखनऊ हरियाणा धार्मिक कार्यक्रमों से बढ़ता है आपसी भाईचारा: बख्शीश सिंह विर्क
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
भंडारे के कार्यक्रम में पूर्व विधायक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की
कमेटी के सदस्यों ने बख्शीश सिंह विर्क का स्वागत किया
असन्ध धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है इस तरह के आयोजनों के लिए गठित समिति समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलती है उपरोक्त विचार भाजपा के पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने राजकीय मॉडल पीर वाले स्कूल में आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहे कमेटी प्रधान रामनिवास जिन्दल सेक्रेटरी अमृत लाल खंजाची बाबू राम व सहसचिव महाबीर नरवाल ने पूर्व विधायक का फुल मालाए पहनाकर स्वागत किया कमेटी के आमंत्रण पर कार्यक्रम में समाजसेवी मास्टर महीपाल दूहन व गुरुद्वारा डेरा साहिब के प्रधान चतर सिंह कालोका ने भी शिरकत की मुख्य अध्यापक मैनपाल मान ने भी पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और शॉल भेंट कर सम्मानित किया विर्क ने कहा कि भंडारों के आयोजन से आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बना रहता है एंव लोग मनमुटाव खत्म करके एक पंक्ति में बैठ कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते है इससे सामाजिक भाईचारा बढ़ता है इस अवसर पर प्रेम चंद कश्मीरी लाल शर्मा मदन लाल गुप्ता अनिल गर्ग जयकुमार बाबा सुबे सिंह पप्पू गोयल राजीव वैधनरेश सैन बलकार सहित अन्य मौजूद रहे
Post a Comment