रामनगर से अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू,पहले दिन इतने यात्री गये
रामनगर से अयोध्या धाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू,पहले दिन इतने यात्री गये
श्री न्यूज 24
सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता
रामनगर-रामनगर से भी अब सीधी बस अयोध्या धाम के लिए शुरू हो गई है। रविवार को परिवहन विभाग द्वारा रामनगर से सीधे अयोध्या धाम के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया गया। पहले दिन स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर बस को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। बस संख्या UKO7-A4443 को रवाना किया। पहले दिन बस में रामनगर से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या 12 रही। रामनगर से बस काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी। बस में रामनगर से अयोध्या तक प्रति यात्री किराया 865 रुपए है। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश नैनवाल, मदन जोशी, भावना भट्ट, एआरएम रोडवेज आनंद प्रकाश आदि मौजूद रहे।
Post a Comment