रायबरेली शिवगढ़ बनवारी दास बाबा का इकतालीससवां विशाल भंडारा संपन्न
रायबरेली शिवगढ़ बनवारी दास बाबा का इकतालीससवां विशाल भंडारा संपन्न
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
हजारों लोगो ने छका प्रसाद मांगी दुआ
पत्रकार संजय मिश्रा कपिल गुप्ता
शिवगढ़ रायबरेली
शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत पूरे पांडेय गांव में स्थित बाबा बनवारी दास की कुटी पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष में छहजनवरी दिन बुधवार को इकतालीस वां विशाल भंडारा संपन्न हुआ जिससे क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद छका और दुआ मांग
आपको बताते चले भंडारे में क्षेत्र के ही नहीं गैर जनपदों के लोग जानीमानी हस्तियां भी पहुंची है लोगो के मानना है जो भी भक्त बाबा बनवारी दास की कुटी पर सच्चे मन से आता है बाबा उसकी मुराद पूरी करते है जिसके चले दिन प्रतिदिन बाबा की महिमा क्षेत्र में बढ़ती जा रही है इस मौके पर राजा राकेश प्रताप सिंह कुटी के पुजारी कालिका प्रसाद अनुपमा तिवारी जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी नंद किशोर तिवारी कपिल गुप्ता रतिपाल रावत अरुण कुमार सिंह सोनू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Post a Comment