2 महीने से पति का घर का छोड़कर प्रेमी संग रह रही माशूका
2 महीने से पति का घर का छोड़कर प्रेमी संग रह रही माशूका, चित्रकूट मे महादेव दर्शन के बहाने ले जाकर प्रेमी ने ही GF और और उसके मासूम बच्चे का किया क़त्ल.. अब प्रेमी और उसका दोस्त पकड़ा गया
UP : बाँदा मे पड़ोस में रहने वाले प्रेमी ने ही प्रेमिका व उसके बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोनों का शव फेंककर वह भाग निकला था। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना दो माह पहले की है। अब पूरे मामले का खुलासा करते बबेरू कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव निवासी संगीता (30) का पड़ोसी धर्मेंद्र कुमार के साथ प्रेम प्रसंग था। 18 नवंबर 2023 को संगीता अपने एक वर्षीय पुत्र सुशांत को लेकर प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। प्रेमी धर्मेंद्र उसे अपने मामा के घर बदौसा के शाहपुर सानी गांव ले गया था। वहां अपने ममेरे भाई अरविंद के साथ वह संगीता को लेकर चित्रकूट दर्शन के लिए गया था। मड़फा पहाड़ में स्थित पंचमुखी महादेव के दर्शन के लिए सीढ़ी चढ़ने के दौरान आरोपी धर्मेंद्र व अरविंद ने संगीता का गला दबाकर हत्या कर दी थी।उसके बाद उसके पुत्र की भी हत्या कर दी थी। दोनों की हत्या कर शवों को झाड़ियों में छिपा दिया था। घटना के 15 दिन बाद चित्रकूट के भरतकूप पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर लिया था। अज्ञात पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चित्रकूट जिले में ही दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया था। उधर, संगीता के पति ने बबेरू कोतवाली में आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की तलाश में थे। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव पुलिस के साथ रात गश्त करने के लिए निकले।हरदौली मोड़ पर आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी धर्मेंद्र ने बताया कि संगीता शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी व उसके बेटे की हत्या की थी। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र व अरविंद के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment