रायबरेली सुल्तानपुर प्रेमिका ने प्रेमी से कराई दूसरे सिरफिरे प्रेमी की हत्याचार गिरफ्तार सत्रह दिन बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा
रायबरेली सुल्तानपुर प्रेमिका ने प्रेमी से कराई दूसरे सिरफिरे प्रेमी की हत्याचार गिरफ्तार सत्रह दिन बाद हुआ हत्याकांड का खुलासा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
सुल्तानपुर बल्दीराय एक तरफा प्रेम ने सिरफिरे प्रेमी की ले ली जान प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी से दूसरे प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की बागडोर सौंप दी थी मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहीनिदूरा गांव से जुड़ा हुआ है दो जनवरी को बल्दीराय थाना क्षेत्र के सदराभारी गांव में चौदह वर्षीय किशोर अमित चौरसिया की डेड बॉडी पाई गई थी किशोरी प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी परशुराम तिवारी उर्फ सुधीर तिवारी को सिरफिरे प्रेमी अमित चौरसिया को रास्ते से हटाने के लिए कहा था इसके बाद परशुराम ने अपने एक किशोर साथी और एक किशोरी की हत्या की साजिश रचने में मदद ली थी बहुरहवां के पास से फरार चल रहा परशुराम भागने की फिराक में था जहां पर कोतवाल आरबी सुमन ने गुरुवार को साथी पुलिसकर्मियों की मदद से उसे धर दबोचा कोतवाल के मुताबिक अमित चौरसिया बीते छाबीस दिसंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था पहले प्रेमी परशुराम ने गला दबाकर अमित चौरसिया की हत्या कर दी थीबीकोतवाल आरबी सुमन कहते हैं कि मृतक अमित चौरसिया अपनी किशोरी प्रेमिका से एक तरफा प्रेम करता था कई बार मना करने के बावजूद पीछा करने पर किशोरी प्रेमिका ने पहले प्रेमी परशुराम की मदद ली और हत्या कर उसे ठिकाने लगाने को कहा था। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Post a Comment