Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ मंदिरों सोलह से बाइस तक रामायण सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ कराएगी क्षत्रिय महासभा

 रायबरेली अलीगढ़ मंदिरों सोलह से  बाइस तक रामायण सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ कराएगी क्षत्रिय महासभा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक पिछले दिवस पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी नेम सिंह सोलंकी के आवास पर हुई जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह यदुवंशी ने की  इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह ने कहाकि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा लगभग दो हजार मंदिरों में सोलह तारीख से  बाइस तारीख तक रामायण सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराएगी और सभी से आग्रह करेगी अपने नजदीक के मन्दिर में राम भजन कीर्तन अवश्य कराएं मण्डल अध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि बाइस जनवरी को अपने घरों को दीपावली की तरह सजाए जैसे भगवान राम चौदह वर्ष के वनवास से आने पर दीपावली मनाई गई उसी तरह  पाच सौ वर्ष बाद पुनः सभी को इस उत्सव को मनाने का अवसर मिला है जिलाध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने सभी से आहवान किया कि सभी लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी पर भगवान श्री राम की फोटो चौदह  जनवरी से अवश्य लगाएं और अपने साथियों को भी प्रेरित करें।वहीं जिलाध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह ने कहा कि सभी बहिने अपने घरों पर रंगोली बनाकर उसे दीपक जलाकर सजाए और बच्चों को भगवान के जीवन और रामायण के महत्व को जरूर बताएंजिलाध्यक्ष युवा सौरभ तोमर ने घरों और मंदिरों को फूलो से सजाने एवम आतिशवाजी कर बाइस जनवरी को दीपावली जैसे भव्यता से मनाने की बात कही और उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से नुमाइश मैदान में सोलह से बाइस तक आतिशवाजी की दुकान खुलवाने की मांग भी की।इस बैठक में रामरक्षपाल सिंह सेंगर को और महानगर अध्यक्ष और अखिलेश तोमर जो को इस कार्यक्रम का आयोजक बनाया गया है बैठक में भावना चौहान डैनी ठाकुर उपेन्द्र सिंह मीरा जादौन संदीप चौहान घनश्याम सिंह राजकुमार सिंह धीरू पहलवान अश्वनी सिंह सुधीर ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं