रायबरेली शिवगढ़ अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धूमधाम से निकल गई शोभायात्रा
रायबरेली शिवगढ़ अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धूमधाम से निकल गई शोभायात्रा
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
शिवगढ़ रायबरेली
जहां एक ओर अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के हाथों किया गया वहीं इस अवसर पर शिवगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया आपको बताते चलें शोभायात्रा राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर महेश विलास पैलेस होते हुए शिवगढ़ कस्बा पहुंची जहां से भवानीगढ़ चौराहा होते हुए पुनः राम जानकी मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी प्रमोद सोनी संजय मौर्य आयुष मिश्रा दिपक साहू मनीष हलवाई सानू हलवाई ज्ञानू हलावई अजय जायसवाल सानू शुक्ला राहुल शर्मा शीलू यज्ञ सैनी दिलीप अवस्थी कपिल गुप्ता नवदीप साहू छोटू शैलेंद्र अपूर्वा त्रिपाठी किरण पाल सुदेवी शार्मा आदि सैकड़ो राम समर्थक मौजूद रहे

Post a Comment