गोदाम मे पटाखे बना रहे थे किशोर.. अचानक हुआ विस्फोट और अंगारा बन गई बच्चो की लाशें.. एक कारीगर भी बुरी तरह झूलसा
गोदाम मे पटाखे बना रहे थे किशोर.. अचानक हुआ विस्फोट और अंगारा बन गई बच्चो की लाशें.. एक कारीगर भी बुरी तरह झूलसा
UP : मुज़फ्फरनगर के गांव कैलावडा कला मे एक घर मे बने पटाखों के गोदाम मे अचानक आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 2 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई। 14 साल का दीपांकर पुत्र ऋषिपाल और 12 साल का पारस पुत्र अजय इस हादसे मे काल का ग्रास बने हैं। बिट्टू नाम का कारीगर बुरी तरह झूलसा हैं उसे रेफर किया गया हैं। यहाँ पटाखा गोदाम शादाब पुत्र शकील का बताया गया हैं।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment