Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया के स्कूल संचालक नहीं मानते डीएम का आदेश

 पलिया के स्कूल संचालक नहीं मानते डीएम का आदेश


शीत लहर संग  भीषण ठंडक में अवकाश के बाद भी  खुल रहे नगर के अभी स्कूल

 डीपी मिश्रा

भीषण ठंडक का प्रकोप लगातार जारी, लेकिन पलिया नगर के सभी स्कूल खुले, यह नही मानते डीएम का आदेश निर्देश, अपनी मनमानी से नही आ रहे बाज, भीषण  ठंडक में स्कूल खुलने से  बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें बच्चे ही नहीं वरन टीचिंग स्टाफ को भी स्कूल बुलाकर उनके स्वास्थ्य से कर रहे खिलवाड़, इसमें निजी स्कूलों के प्रवंधक और एमडी पूरी तरह से मनमानी करके बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है, उधर डाक्टरों का मानना है कि यह शीत लहर की  ठंडक से छोटे बच्चों को कोल्ड डायरिया संग अन्य गंभीर बीमारियां भी अपना  प्रभाव डाल सकती हैं ऐसी दशा में बच्चों को  ठंडक से बचाना ही एक मात्र उपाय है, बावजूद इसके डीएम के आदेश के बाद भी सरकारी और निजी प्रबंधन वाले स्कूल खोलकर प्रवंधक और प्रधाचार्य बच्चों के जीवन से खिलवाड़ कर  रहे हैं। इससे अभिभावकों में भी खासा रोष व्याप्त है। नगर के   कई अभिभावकों ने डीएम संग  बीएसए को पत्र भेजकर निजी स्कूलों की  मनमानी पर रोक लगवाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं