रायबरेली फतेहपुर नवयुवक की मन्दिर में फांसी लगी मिली लाश कर्ज से आत्महत्या का शक परिवार में पसरा मातम
रायबरेली फतेहपुर नवयुवक की मन्दिर में फांसी लगी मिली लाश कर्ज से आत्महत्या का शक परिवार में पसरा मातम
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
फतेपुर संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या परिजनों में मचा कोहराममामला बिन्दकी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरी मनौटी गांव काअनूप शुक्ला पुत्र श्री स्वर्गीय जुगल किशोर शुक्ला उम्र पैतिश वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बने एक मंदिर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
सुबह होते मंदिर के पास से गुजरने वाले लोगों ने देखा की अनूप शुक्ला फांसी के फंदे पर झूल रहे हैं आनन फानन लोगो ने इसकी खबर उनके परिजनों तक पहुंचाई
खबर पाकर जैसे ही परिजन मंदिर के पास पहुंचे तो हड़कंप पहुंच गया बताते चले की अनूप शुक्ला ने कई जगह से लोन भी ले रखा था बहन निशा ने बताया कि भाई ने हमें कई बार फोन करके बताया है कि हमारा ई-रिक्शा से खर्चा पानी नहीं निकल पा रहा कैसे हम लोन भरें जबकि लोन वालों का भी हमारे ऊपर डंडा है बहन ने यहां तक बताया कि हमने उसे दिलासा भी दिलाया था कि तुम चिंता ना करो धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा
पत्नी ममता देवी उम्र तीस वर्ष अपने बच्चों अनन्या देवी उम्र आठ वर्ष लोकेश कुमार उम्र छह वर्ष के साथ बैठी रो रही थी उसने रोते-रोते बताया कि इनका गुजरात में भी कोई लोन था बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाहबाजपुर से भी केसीसी बनवाकर कर्ज ले रखा था और वहां से भी इनके ऊपर प्रेशर था कल शाम वह रिक्शा चला करके घर आए और हमने कहा कि चलो बैठकर खाना खा लेते हैं तो उन्होंने कहा अभी थोड़ी देर बाद खा लेंगे काफी टेंशन में थे हमें अंदर बंद करके घर से बाहर निकल गए और बोले तुम खा लो हम थोड़ी देर बाद खा लेंगे जब काफी देर वह घर वापस नहीं लौटे तो हमने उन्हें ढूंढना शुरू किया मगर कहीं पता नहीं चला
Post a Comment