सिर्फ़ 500 ₹ के लिए पिता की हत्या, call रिकॉर्डिंग से खुला क़त्ल का राज़
सिर्फ़ 500 ₹ के लिए पिता की हत्या, call रिकॉर्डिंग से खुला क़त्ल का राज़
UP : रायबरेली के ऊंचाहार इलाके मे 500 ₹ न देने पर बेटे संजय ने पिता त्रिलोकी यादव के सिर मे डंडा मारकर हत्या कर दी। मौत से पहले बुजुर्ग ने अपने दोस्त को कॉल करके बताया था की 500 ₹ के लिए बेटा उससे लड़ रहा हैं। इस कॉल के कुछ देर बाद ही बुजुर्ग की हत्या हो गई थी। पुलिस ने त्रिलोकी यादव के फ़ोन की रिकॉर्डिंग सुनी तो बेटे को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो हत्या का राज खुल गया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment