Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

टेहरा के शिव मंदिर पर अखंड रामायण पाठ संग भंडारा करके किया गया प्रसाद वितरण

 टेहरा के शिव मंदिर पर  अखंड रामायण पाठ संग भंडारा करके किया गया  प्रसाद  वितरण


डीपी मिश्रा

पलियाकलां( खीरी)। नगर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मोहल्ला टेहरा निघासन रोड   स्थित निर्माणाधीन शिव मंदिर पर श्रीअखण्ड रामायण पाठ  हुआ श्री अखण्ड रामायण पाठ पूजन हवन आरती पंडित श्री चन्द्र मोहन तिवारी द्वारा विधि विधान से कराया गया पूजन हवन आरती में श्री चरन जीत चौधरी, आन्नद प्रकाश शर्मा,बंशीलाल,प्रेम मोर्य व कृपाल वर्मा ने किया हवन पूजन आरती उपरान्त भगवान का भोग लगाकर कन्या को खिलाने के पश्चात सभी ने भण्डारा प्रसाद लिया जहॉ पर आलोक मिश्रा भइया द्वारा सभी भक्तगणों के साथ प्रसाद वितरण के साथ परिवार सहित भण्डारा का प्रसाद लिया श्री रामायण अखण्ड पाठ टेहरा वासियो का विशेष सहयोग से प्रारम्भ कराया गया जिसमें रोहित मोर्या, सत्येन्द्र पान्डेय,मुकुल पान्डेय,संजय शर्मा,दशरथ मोर्या,रामबहादुर यादव, बंसत यादव ,अर्जुन यादव,लालता सभासद रवि यादव,मनोज यादव,ब्रह्ममादिन मोर्य,महेश वर्मा, तोताराम सहित समस्त टेहरा के भक्तगण महिला पुरूष बच्चों का विशेष सहयोग योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं