Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल के नेतृत्व में निकाली गई वाहन रैली

 रायबरेली अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल के नेतृत्व में निकाली गई वाहन रैली



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


  अलीगढ़ बाईस जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित है लेकिन इस पवित्र दिवस के आने से पहले ही राम भक्तों का उत्साह उमड़ उमड़ का बाहर आ रहा है और सभी का मन हिलोरे ले रहा है इतना ही नहीं इसी क्रम में रामकाज करिबे को आतुर राम भक्तों ने पिछले दिवस अलीगढ़ में एक विशाल दोपहिया वाहन रैली निकाली जोकि मेयर प्रशान्त सिंघल के नेतृत्व में उन्हीं के आवास से आरंभ हुई  आपको बता दें कि दोपहर करीब दो बजे इस रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें शहर के तमाम समाजिक व्यापारिक और राजनैतिक व अराजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई और ये दोपहिया वाहन रैली शहर में विभिन्न स्थानों से होकर गुजरी जहां रास्ते भर लोगों ने इस रैली का स्वागत किया  सूत्रों की मानें तो इस रैली की साज सज्जा में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी गई जिसमें आगे आगे नव युवक अपने अपने वाहनों पर केसरिया ध्वज लेकर आगे बढ़ रहे थे तो वहीं पीछे पीछे साउण्ड पर बजते हुए जय श्री राम और हर हर महादेव के जय घोष के कारण भी लोगों में भक्ति की भावना के साथ साथ जोश भर गया इस दौरान मेयर प्रशान्त सिंघल के आवास पर विधायक मुक्ता संजीव राजा भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष संजय गोयल समेत अनेक प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति के बीच मेयर प्रशान्त सिंघल के परिवारीजनो ने राम सीता और हनुमान जी के स्वरूप का पूजन करके इस रैली को रवाना किया साथ ही इस दौरान पूरा शहर एक बार फिर राम मय हो गया इस वाहन रैली का समापन रामलीला मैदान पर किया गया जबकि इस मौके पर मेयर प्रशान्त सिंघल के भाई निशांत सिंघल के अलावा यहां पर प्रदीप गंगा जय गोपाल वीआईपी आशीष डिस्पोजल आलोक प्रताप सिंह भरत अग्रवाल  मनीष वूल संगीता वार्ष्णेय हरी बाबू गुप्ता पार्षद दिनेश भारद्वाज और डॉ.तरूण समेत सैकड़ों की संख्या में रामभक्त उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं