पुलिस की सरपरस्थी में है चोरों के हौसले बुलंद
पुलिस की सरपरस्थी में है चोरों के हौसले बुलंद
डीपी मिश्र
पलियाकलां(खीरी)। नगर कोतवाली इलाका की बंशी नगर चौकी पुलिस की निज स्वार्थ वाली कार्यशैली के चलते गांव में चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ रही है, लेकिन पुलिस चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखती है, इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाका के ग्राम बंशी नगर निवासी सुखमिंदर कौर पत्नी सवर्गीय भूपेंद्र सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही महल सिंह संग उनके पुत्र परम जीत सिंह समेत उनके चार पांच साथियों पर आरोप लगाया है कि जब उनका घर बंद था, तब इन लोगों ने ताले तोड़कर घर से कीमती सामान चुरा ले गए।
घटना की तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी,
सुखमिंदर कौर बंशी नगर चौकी के भी तमाम चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है, इससे गांव में चोरी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, जिससे ग्रामीणों में भय फैल गया है।
उधर सूत्रों ने बताया कि महल सिंह के अपराधिक इतिहास को लेकर गुंडा एक्ट में भी करीब एक दशक पूर्व कार्यवाही हो चुकी है, लेकिन स्थानीय पुलिस निज स्वार्थ में इसके खिलाफ दर्ज मुकदमोंकी रिपोर्ट भीं नही भेज रही है।बताया गया कि महल सिंह के खिलाफ संपूर्णानगर थाना में भी अपराधिक इतिहास है। अगर इन सभी को एकसाथ जोड़ दिया जाए तो इसके खिलाफ जिला बदर की भी करवाही हो सकती है, लेकिन पुलिस निज स्वार्थ में इसके अपराधिक इतिहास की फाइल को अलमारी में बंद किए है, जिससे वह लगातार अपराध करने से भी परहेज नहीं कर रहा है। इसके खिलाफ कार्यवाही का न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाता है।
इसके बाद भी वह खुलेआम कानून को ठेंगा दिखा कर अपने साथियों से पुलिस की सरपरस्ती में चोरी समेत अन्य अपराध करवा रहा है।
सुखमिंदर कौर ने एस पी को भी पत्र भेजकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाए जाने की मांग की है।
Post a Comment