Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली विकसित भारत संकल्प यात्रा में तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत

 रायबरेली विकसित भारत संकल्प यात्रा में तीन माह से राशन न मिलने की शिकायत



जांच में मिली गंभीर अनियमितता


बगल के गाँव में किया गया सरकारी राशन की दुकान को अटैच


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


मिल्कीपुर तहसील के  सरौली गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने के बाद ग्रामीणों द्वारा तीन माह से राशन न देने की शिकायत की गई थी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह की उपस्थिति में की गई शिकायत पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा इस मामले में उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर को कार्रवाई के लिए कहा गया था इसके बाद ग्राम प्रधान सरौली ऋतुराज पांडे व पचास से अधिक ग्रामीणों ने इस मामले की लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर से की

उन्नतीस जनवरी को उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर  रिशेष कुमार सिन्हा द्वारा  सरौली गांव पहुंचकर मामले की जांच शुरू की गई जांच में मौके से एफसीआई की बोरियां गायब मिली किराना की दुकान दुकान से लाकर राशन रखा गया था मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद जब पूर्ति निरीक्षक  मिल्कीपुर का ध्यान इस और आकृष्ट कराया गया तो वह भड़क गए और उन्होंने राशन वितरण का कार्य बंद करा दिया मौके पर स्टाक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर मौजूद नहीं था  पूर्ति निरीक्षक द्वारा सरकारी सस्ते गल्ले की  सरौली की दुकान को घोर अनियमितता के कारण पड़ोस के गांव तुलापुर की दुकान में अटैच कर दिया गया 

तथा अपनी रिपोर्ट बनाकर उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है

उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर  राजीव रत्न सिंह ने बताया कि गरीबों के राशन पर  डाका डालने वाली लोगों को किसी भी कीमत पर  बक्शा नहीं जाएगा पूर्ण निरीक्षक की रिपोर्ट मिल जाने के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं