राम कथा सुनने मात्र से ही मानव जीवन का होता है कल्या
राम कथा सुनने मात्र से ही मानव जीवन का होता है कल्या
ण
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
20-01-2024
ब्लाक कसमण्डा की ग्राम पंचायत गढी- करौदी मे चल रही गायत्री महायज्ञ एवं विशाल सन्त सम्मेलन मे कथा ब्यास विकास शास्त्री द्वारा श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई गयी तथा रामलीला कमेटी जमुनिहा बाग हरदोई के कलाकारो ने गणेश जी के जन्मोत्सव का सजीव मंचन किया कार्यक्रम मे अपने सहयोगियो के साथ पहुचे पूर्व विधायक बिसवा महेंद्र सिंह यादव ने यथा संभव दान दक्षिणा देकर आरती पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया यह आयोजन गांव मे देवीजी स्थान पर विगत 11 वर्षो से सर्व समाज के सहयोग के कराया जाता है इस मौके पर बिनय सिंह,रामसेवक यादव, प्रताप यादव, कमलेश यादव, प्रकाश यादव, रामसिंह यादव, मनोज यादव, महेश यादव, के साथ छेत्र व गांव के तमाम भक्तगण उपस्थित रहे
Post a Comment