Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भगवा व राममय हुआ सीतापुर शहर जय श्री राम के जय कारों के साथ भजनों पर झूमे शहर वासी

भगवा व राममय हुआ सीतापुर शहर जय श्री राम के जय कारों के साथ भजनों पर झूमे शहर वासी



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

अविरल शुक्ला 


सीतापुर।

20-01-2024

 अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर में प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमित्त जन जागरण शोभायात्रा का आयोजन लाल बाग शहीद पार्क प्राण प्रतिष्ठा समिति द्वारा किया गया। यात्रा का शुभारंभ भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ हुआ। रथ पर भगवान श्रीराम, माता सीता, श्री लक्ष्मण व श्री हनुमानजी जी की झांकी सजाई गई। हाथों में भगवा झंडा लिए रथ के आगे पीछे झूमते राम भक्त जिस समय सड़कों पर निकले उसे समय शहर का वातावरण राम व भगवामय हो गया। यात्रा लालबाग से कोतवाली चौराहा, जीआईसी चौराहा, उजागर लाल इंटर कॉलेज, जिला अस्पताल, वालदा कॉलोनी, घंटाघर होते हुए पुनः लाल बाग पार्क पहुंची। यहां भगवान श्री राम की स्तुति के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन समिति के प्रमुख प्रभात अग्निहोत्री ने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है इसे उत्सव के रूप में मानना है। सभी भक्त अपने घर के निकटतम मंदिर में जाकर भगवान श्री राम का पूजन अर्चन करें व सभी मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे। शाम को सभी जन अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाएं आतिशबाजी करें।500 वर्षों के बाद यह अवसर मिला हैं। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला संघचालक राकेश सेठ, नगर संघचालक विनय अग्रवाल, नगर प्रचारक मनोज, जिला कार्यवाह आशीष, नगर कार्यवाह विनीत पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, नमींद्र अवस्थी, चेयरमैन माधवगंज अनुराग मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी अचिन मेहरोत्रा,पूर्व विधायक महेंद्र यादव, बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, ज़िला महामंत्री विश्राम सागर राठौर, नगर अध्यक्ष आकाश बजरंगी,सोशल मीडिया प्रभारी अविरल शुक्ला, नागेंद्र वाल्मीकि, जनमेजय, राजीव, संजय दारुका, अतुल महावर, नवीन महावर, आकाश बंसल, अभिषेक भारती, ललित भट्ट, दिनेश अग्रवाल, ऋषभ त्रिवेदी, सुशील अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, मोनिका आनंद, बबीता गुप्ता, बीजेपी जिला मंत्री जया सिंह, नगर अध्यक्ष कुसुम सिंह, इन्दु सिंह चौहान आदि हजारो रामभक्त उपस्थित रहें। प्राण प्रतिष्ठा समिति के सह प्रमुख अनूप खेतन और प्रशांत सिंह भदौरिया ने आये हुए सभी रामभक्तों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं