Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ आज़ाद हिन्द फौज के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया शत शत नमन

 रायबरेली अलीगढ़ आज़ाद हिन्द फौज के महानायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस को किया शत शत नमन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ 


सुभाष चौक पर अहिंसा फाउंडेशन ने किया कार्यक्रम


 अलीगढ़ आजादी के आंदोलन के महान योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अहिंसा फाऊंडेशन के तत्वाधान में सुभाष चौक पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रारंभ में  महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज नवाब जावेद सईद छतारी पूर्व महापौर श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय और डॉ.राकेश सक्सैना समेत अनेक प्रबुद्ध लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके एवम पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कीइधर इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के आजादी आंदोलन में अनगिनत लोगों ने अपनी आहूति दी किंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस का व्यक्तित्व और कार्य करने की शैली सबसे अलग और अनूठी थी उन्होंने आईसीएस जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ कर देश की आजादी के आंदोलन में क्रांतिकारी विचारधारा के साथ नेतृत्व किया इतना ही नहीं उन्होने देश और विदेशों में रहकर आजाद हिंद फौज की स्थापना करके आंदोलन को एक ऐसी दिशा दी जिससे अंग्रेज सरकार की चूल हिल गई।वहीं तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा के नारे के साथ नेताजी ने देश के युवा वर्ग को उत्साहित कर आजादी आंदोलन से जोड़ नेताजी ने आजाद हिंद फौज के बल पर इंफाल को अंग्रेजों से आजाद करा कर आजाद हिंद सरकार की स्थापना की जिसे विश्व के अनेक देशों ने मान्यता दे दी थी।उन्होंने कहा कि नेताजी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनका व्यक्तित्व और कृतित्व युवा पीढ़ी को सदैव प्रेरित करता रहेगा उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि अहिंसा फाउंडेशन ने नेताजी की प्रतिमा स्थापित कर देश और समाज के हित में अदभुत कार्य किया है इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए अहिंसा फाऊंडेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश सक्सेना ने कहा कि स्वतंत्रता की  पचास वीं वर्षगांठ और नेताजी सुभाष चंद्र बोस कीसौ बी जयंती के अवसर पर अहिंसा फाऊंडेशन ने सुभाष चौक की स्थापना कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित कराई थी उन्होंने कहा कि नेताजी का जो योगदान आजादी आंदोलन में है वह आज भी लोगों में जोश भर देता है जबकि उनका प्रयास है कि नेताजी की जीवन शैली से नई पीढ़ी प्रेरणा लेती रहे और  राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए एकजुट होकर कार्य करें उन्होंने सभी वर्गों के लोगों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।इस कार्यक्रम में यहां पर सरदार दलजीत सिंह डॉ.एच. एन.सिंह देवेंद्र सक्सेना गोपाल कृष्ण जौहरी बी.पी.शर्मा,चंद्र शेखर दीक्षित असद जहीर वली उज्जमा खां सौरभ कुमारसुनील कुमार दीपक सहाय अजीत सक्सेना और कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष आलोक गौड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं